रायगढ़ में लगेगा 607 पदों पर रोजगार मेला,10 वीं 12वीं पास

रायगढ़ में लगेगा रोजगार मेला 2024: – अगर आप बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो, आपके लिए आज हम लेकर आए हैं ,एक बहुत बड़ी अपडेट छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लगने वाली है रोजगार मेला 20 जून २०२४ को, जिसमें आप शामिल होकर पा सकते हैं, अपने मनपसंद का वैकेंसी आईए जानते हैं, रायगढ़ प्लेसमेंट कैंप 2024 के बारे में डिटेल जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से। Employment fair will be organized for 607 posts in Raigarh

RAIGARH PLACEMENT CAMP 2024

छत्तीसगढ़ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केंद्र द्वारा समय-समय पर रोजगार मिला का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले स्थित पुराना हॉस्टल शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायगढ़ छत्तीसगढ़ में 607 पदों पर विशाल रोजगार मेला का आयोजन 20 जून 2024 को रखा गया है, जिसमें आप शामिल होकर पा सकते हैं अपने लिए वैकेंसी (नौकरी)।

आवश्यक योग्यता & शर्ते :

अगर बात करें आवश्यक योग्यता की तो, इसके लिए आईटीआई पास एवं 10वीं, 12वीं पास रखा गया है, अलग-अलग जॉब्स के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है, जो कि आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं।

पदों का विवरण :-

अगर आप बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो आपके लिए आज हम लेकर आए हैं एक बहुत बड़ी अपडेट छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लगने वाली है रोजगार मेला 20 जून को जिसमें आप शामिल होकर पा सकते हैं अपने मनपसंद का वैकेंसी आईए जानते हैं रायगढ़ प्लेसमेंट कैंप 2024 के बारे में डिटेल जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से। छत्तीसगढ़ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केंद्र द्वारा समय-समय पर रोजगार मिला का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले स्थित पुराना हॉस्टल शास्त्री औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायगढ़ छत्तीसगढ़ में 607 पदों पर विशाल रोजगार मेला का आयोजन 20 जून 2024 को रखा गया है जिसमें आप शामिल होकर पा सकते हैं अपने लिए वैकेंसी (नौकरी)।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छ.ग रायगढ़ रोजगार मेला में भाग ( फॉर्म जमा ) कैसे लेवें

रायगढ़ रोजगार मेला में शामिल होने के लिए आपको आना होगा मेला स्थल जो कि पुराना हॉस्टल शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायगढ़ छत्तीसगढ़ है में 20 जून 2024 को दिन गुरुवार समय 10:00 बजे से और शामिल होना होगा, इस रोजगार मेला में इसके लिए आप अपने समस्त आवश्यक दस्तावेजों के फोटोकॉपी और ओरिजिनल दस्तावेज लेकर डिस्प्लेसमेंट के में शामिल हो सकते हैं।

रोजगार मेला स्थल:-  पुराना हॉस्टल शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायगढ़ छत्तीसगढ़

नोट :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप समझ पाए होंगे कैसे और किस प्रकार रायगढ़ रोजगार मेला छत्तीसगढ़ में भाग लेकर वैकेंसी ( नौकरी ) पा सकते हैं।

इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Forest Guard Recruitment 2024 : छत्तीसगढ़ वन विभाग में 1484 पदों पर भर्ती, 12वीं पास

Back to top button
close